ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 99,999
NDTV India
दोनों वेरिएंट्स प्रदर्शन, रेन्ज, राइडिंग मोड्स की संख्या और रंगों के मामले में अलग हैं, हालांकि डिज़ाइन एक जैसी है. जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी?
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक दो-पहिया ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दी है जिसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 99,999 रखी गई है. ओला S1 प्रो ई-स्कूटर का टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,29,999 तय की गई है. दोनों वेरिएंट्स प्रदर्शन, रेन्ज, राइडिंग मोड्स की संख्या और रंगों के मामले में अलग-अलग हैं, हालांकि डिज़ाइन दोनों की एक जैसी है. S1 प्रो के साथ अलग से कुछ फीचर्स दिए गए हैं जो बेस मॉडल S1 में नहीं मिले हैं, इनमें वॉइस कंट्रोल, हिल होल्ड और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं. S1 प्रो को क्विकशिफ्टर ऐक्सेलरेशन, बढ़ी हुई रेन्ज और तेज़ रफ्तार दी गई है.More Related News