![ओला ने भारत में शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी](https://c.ndtvimg.com/2021-07/k2m76nus_ola-electric-scooter_625x300_15_July_21.jpg)
ओला ने भारत में शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी
NDTV India
इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर दो-पहिया बुक कर सकते हैं जो अब से कुछ ही हफ्तों में लॉन्च की जाएगी. जानें किन फीचर्स के साथ आएगी?
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है जिसे महज़ 499 रुपए टोकन देकर बुक किया जा सकता है. इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर दो-पहिया बुक कर सकते हैं जो अब से कुछ ही हफ्तों में लॉन्च की जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेन्ज 100-150 किमी तक हो सकती है और इसके साथ अलग होने वाली लीथियम-आयन बैटरी, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलने का अनुमान है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन तमिलनाडु स्थित कंपनी की मेगाफैक्ट्री में किया जाएगा और त्यौहारों के सीज़न के सीज़न के असा-पास इसकी बिक्री शुरू की जाएगी. India's EV revolution begins today! Bookings now open for the Ola Scooter! ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र ने बनाई इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई नीति, 2025 तक 10 % EV लक्ष्यMore Related News