![ओला ने फिर शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी](https://c.ndtvimg.com/2021-09/7f80kg68_ola-s1-electric-scooter_650x400_09_September_21.jpg)
ओला ने फिर शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग, जानें एक चार्ज में कितना चलेगी
NDTV India
बुकिंग के बाद ग्राहकों को अक्टूबर से भारत के 1000 शहरों और ग्रामीण इलाकों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी मिलना शुरू होगी. पढ़ें पूरी खबर...
ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1 प्रो के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. कंपनी ने रु 499 के साथ ओला की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-स्कूटर्स के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है. पिछली बार ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि बिक्री शुरू होने के 2 दिन में रु 1,100 करोड़ की इलेक्ट्रिक स्कूटर बेची हैं. कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री ऑनलाइन शुरू की थी जिसे दो वेरिएंट्स - एस1 और एस1 प्रो के साथ 15 सितंबर बेचना शुरू किया है. कंपनी ने सिर्फ 48 घंटे यानी 16 सितंबर 2021 तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की धमाकेदार बिक्री की थी.
More Related News