![ओला ने प्लांट से बाहर भेजी पहली S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी](https://c.ndtvimg.com/2021-08/9gabp5b8_ola-s1-scooter-_625x300_15_August_21.jpg)
ओला ने प्लांट से बाहर भेजी पहली S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी
NDTV India
ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक दो-पहिया ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दी है जिसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 99,999 रखी गई है.
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक दो-पहिया ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दी है जिसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 99,999 रखी गई है. कंपनी ने तमिलनाडु स्थित अपने उत्पादन प्लांट से पहले S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बाहर भेज दी है. मतलब साफ है कि जल्द ही सड़कों पर अब नई इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखना शुरू हो जाएगी. इस खबर को ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर और सीईओ, भाविश अग्रवाल ने साझा किया है. ओला S1 प्रो ई-स्कूटर का टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,29,999 तय की गई है. दोनों वेरिएंट्स प्रदर्शन, रेन्ज, राइडिंग मोड्स की संख्या और रंगों के मामले में अलग-अलग हैं, हालांकि डिज़ाइन दोनों की एक जैसी है. S1 प्रो के साथ अलग से कुछ फीचर्स दिए गए हैं जो बेस मॉडल S1 में नहीं मिले हैं, इनमें वॉइस कंट्रोल, हिल होल्ड और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं.More Related News