ओला ने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की बकाया रकम चुकाने की तारीख बताई
NDTV India
ओला इलेक्ट्रिक के वह ग्राहक जो स्कूटर के लिए रु 20,000 के भुगतान पहले कर चुके हैं वह 21 जनवरी, शाम 6 बजे से बकाया भुगतान कर सकते हैं.
ओला ने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर की बकाया रकम चुकाने की तारीख बता दी है. ओला इलेक्ट्रिक के वह ग्राहक जो स्कूटर के लिए रु 20,000 के भुगतान पहले कर चुके हैं वह 21 जनवरी, शाम 6 बजे से बकाया भुगतान कर सकते हैं. कंपनी ने ने 15 दिसंबर, 2021 से अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, " तारीख सेव करें, अपने कैलेंडर ब्लॉक करें और 21 जनवरी, शाम 6 बजे के लिए तैयार हो जाएं! अंतिम भुगतान विंडो उन सभी के लिए खुलती है जिन्होंने रु 20,000 की पहली किस्त का भुगतान किया है". Save the date, block your calendars and get ready for 21st January, 6 pm! ????
More Related News