
ओला की आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के रंगों का हुआ खुलासा, जल्द की जाएगी लॉन्च
NDTV India
ट्विटर पर जारी की गई फोटो में देखा जा सकता है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 अलग-अलग रंगों में पेश किया जाने वाला है. जानें एक चार्ज में कितना चलेगी?
ओला ग्रूप के चेयरमैन और सीईओ भावीश अग्रवाल ने हाल में ट्वीट करके आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के रंगों की जानकारी साझा कर दी है. ट्विटर पर जारी की गई फोटो में देखा जा सकता है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 अलग-अलग रंगों में पेश किया जाने वाला है. जहां रंगों के नाम और सटीक जानकारी लॉन्च के समय दी जाएगी, वहीं ईवी मैट और ग्लॉस शेड्स में लॉन्च होगी जिनमें ब्लैक और ब्लू, चटक लाल, पिंक और पीले के अलावा सफेद और सिल्वर रंगों में पेश की जाएगी. ओला ने कुछ समय पहले सीरीज़ एस, एस1 और एस1 प्रो का ट्रेडमार्क हासिल किया है जो संभवतः आगामी स्कूटर के वेरिएंट के नाम हैं.More Related News