
ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी ने त्यौहारी सीजन में ₹ 10,000 की छूट का ऐलान किया
NDTV India
ओला इलेक्ट्रिक ने इस त्योहारी सीजन अपने एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर रु.10,000 की छूट की घोषणा की है.
ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस त्योहारी सीजन पर रु. 10,000 के छूट देने की घोषणा की है. यह बड़ी छूट एस1 प्रो पर मिलेगी जो अब रु. 1.30 लाख की नई प्रभावी कीमत पर उपलब्ध होगा, जो पिछली कीमत 1.40 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के मुकाबले कम है. याद रखें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल अगस्त में रु. 1.29 लाख की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसने इस साल की शुरुआत में मूल्य वृद्धि प्राप्त की. हालांकि यह छूट केवल 5 अक्टूबर तक वैध है और केवल ओला एस1 प्रो पर उपलब्ध है.
More Related News