ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर हुआ घोटाला, 1,000 से अधिक लोगों के साथ हुई ठगी
NDTV India
दिल्ली साइबर क्राइम सेल ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित एक पैन इंडिया घोटाले का भंडाफोड़ किया, जिसमें 1,000 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई.
ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर से चर्चा में है! और इस बार इसकी वजह कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है.दरअसल, दिल्ली साइबर सेल ने एक पैन इंडिया घोटाले में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जहां 1,000 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी. मिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीस लोग देश के विभिन्न हिस्सों (हरियाणा, कर्नाटक और बिहार) से हैं. हम इस पर एक बयान के लिए ओला इलेक्ट्रिक के पास पहुंच गए हैं, और जैसे ही हम कंपनी से सुनेंगे कहानी को अपडेट करेंगे.
More Related News