
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक ने सस्पेंशन खराब होने की बात की
NDTV India
यूजर सोशल मीडिया पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाली समस्याओं को दर्शाते हुए सामने आए हैं, जिसमें कहा गया है कि राइडिंग के दौरान फ्रंट सिंगल साइडेड सस्पेंशन टूट गया है.
ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर अब फिर से चर्चा में है, इस बार इसमें यांत्रिक खराबी की रिपोर्ट की गई है. हाल के महीनों में स्कूटर बैटरी में आग लगने, प्रबंधन के पलायन और स्कूटर के दुर्घटना में शामिल होने की एक से अधिक घटनाओं के बाद सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चर्चा में रहा है. अब सोशल मीडिया पर स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन के टिकाऊपन के बारे में शिकायतों की भरमार है और मालिकों ने ट्विटर पर पार्ट्स के समय से पहले खराब होने की सूचना दी है. @OlaElectric @bhash
More Related News