ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स का हुआ ख़ुलासा, जल्द होगा लॉन्च
NDTV India
ओला के सीईओ और अध्यक्ष, भाविश अग्रवाल ने हाल ही में जल्द आने वाले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ट्वीट किया, जिसमें स्कूटर के फीचर्स के बारे में बताया गया है.
ओला ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कुछ फीचर्स के बारे में ट्वीट किया है जिनके आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिए जाने की संभावना है. उनके ट्वीट में कहा गया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना चाबी, ऐप-आधारित एक्सेस के साथ-साथ सगमेंट में सबसे ज़्यादा अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलेगा. इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेगमेंट में सबसे लंबी रेंज भी मिलने की संभावना है. ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील्स और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. Got these crazy ads from the marketing team 🤦🏼♂️. Don't know what they were thinking, hopeless fellows 😡! Giving up on these guys. Can you all help me with some ideas, I have a launch coming up soon! @OlaElectric pic.twitter.com/fXw2ZNsdmaMore Related News