ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का धमाल, 24 घंटे में मिली रिकॉर्ड 1 लाख बुकिंग
ABP News
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने से पहले ही चर्चा में है. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा है कि ओला ई-स्कूटर की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू होने के केवल 24 घंटों में 1 लाख बुकिंग मिली हैं.
नई दिल्लीः ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने से पहले ही चर्चा में है और इसको ग्राहकों का जबरदस्त रिपॉन्स मिल रहा है. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि ओला ई-स्कूटर की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू होने के केवल 24 घंटों में 1 लाख बुकिंग मिली हैं, जिससे यह दुनिया का ' मोस्ट प्री बुक्ड स्कूटर' बन गया है. ओला इलेक्ट्रिक ने 15 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 499 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू करने की घोषणा की थी. भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कहा 'भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रान्ति के लिए एक शानदार शुरुआत.100,000+ क्रांतिकारियों को बहुत धन्यवाद जो हमारे साथ जुड़े और अपना स्कूटर बुक किया'More Related News