![ओलंपियन फुटबॉलर और पूर्व नेशनल कोच एसएस हकीम का निधन, 82 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/22/9294725a552bc1df3c336c6eb3579ecd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ओलंपियन फुटबॉलर और पूर्व नेशनल कोच एसएस हकीम का निधन, 82 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
ABP News
हकीम पांच दशक तक भारतीय फुटबॉल से जुड़े रहे. वह बाद में कोच बने और उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. वह एशियाई खेल 1982 में पी के बनर्जी के साथ सहायक कोच थे.
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय फुटबॉलर और 1960 के रोम ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली टीम के सदस्य सैयद शाहिद हकीम का आज गुलबर्गा के एक अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. हकीम साब नाम से लोकप्रिय सैयद शाहिद हकीम 82 साल के थे. उन्हें हाल ही में दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें गुलबर्गा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी सादिया सैयदा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, उनका आज (रविवार) सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर अस्तपाल में निधन हो गया.More Related News