ओलंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया के नाम पर रखा गया दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का नाम, यहीं से की थी पढ़ाई
ABP News
सम्मान समारोह में मौजूद ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उन्हें उस दौर से ही सपोर्ट करना शुरू कर दिया था जब उन्हें ओलंपिक के लिए चुना भी नहीं गया था.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रौशन करने वाले और फ्रीस्टाइल कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया के नाम से जाना जाएगा अब दिल्ली का एक सरकारी स्कूल. दिल्ली सरकार ने रवि दहिया को सम्मानित करते हुए दिल्ली के आदर्श नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय का नाम बदल कर रवि दहिया बाल विद्यालय कर दिया है. खास बात ये है कि रवि दहिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली सरकार के इसी स्कूल से पूरी की थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ओलंपियन रवि दहिया को सम्मानित करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले रवि दहिया आज अपनी मेहनत और लगन से देश के यूथ आइकॉन बन चुके हैं.More Related News