![ओलंपिक में हार के बाद हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार पर की गई जातिगत टिप्पणी](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Vandana-Katariya-Twitter.jpg)
ओलंपिक में हार के बाद हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार पर की गई जातिगत टिप्पणी
The Wire
बुधवार को ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के अर्जेंटीना से हारने के कुछ देर बाद कथित ऊंची जाति के दो लोगों ने हरिद्वार के एक गांव में रहने वाले हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार पर जातिगत टिप्पणियां कीं. पुलिस ने बताया कि एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को भारत के अर्जेंटीना से हार जाने के कुछ ही घंटों बाद तथाकथित ऊंची जाति के दो लोगों ने हरिद्वार के एक गांव में रहने वाले हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार को गाली देने के लिए जातिगत टिप्पणियों का प्रयोग किया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कटारिया के परिवार ने कहा, ‘दोनों व्यक्तियों ने कहा कि भारत मैच हार गया क्योंकि वहां टीम में बहुत अधिक दलित खिलाड़ी थे.’ मैच के ठीक बाद परिवार ने रोशनाबाद गांव स्थित अपने घर के बाहर पटाखों की आवाज सुनी. कटारिया के भाई शेखर ने कहा, ‘जब हम बाहर गए, हमने अपने गांव के दो लोगों को हमारे घर के बाहर नाचते हुए देखा. हम उन्हें जानते हैं और वे ऊंची जाति के हैं.’ शेखर ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने परिवार का अपमान किया. उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत में कहा, ‘उन्होंने आगे कहा कि केवल हॉकी में से ही नहीं बल्कि हर खेल में से दलितों को बाहर निकाल देना चाहिए. इसके बाद उन्होंने अपने कुछ कपड़े उतारकर नाचना शुरू कर दिया. यह एक जाति आधारित हमला था.’More Related News