![ओलंपिक में मेडल जीतने वाली लवलीना को असम सरकार का तोहफा, घर तक बनाई पक्की सड़क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/32ff29dae8723b1e50b2860a0fde6b97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ओलंपिक में मेडल जीतने वाली लवलीना को असम सरकार का तोहफा, घर तक बनाई पक्की सड़क
ABP News
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की अगुवाई में पूरे प्रदेश में मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन की कामयाबी के लिए पूजा अर्चना की गई. लवलीना ओलंपिक में आज सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी.
गोवाहाटी: भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में कम से कम एक कांस्य पदक पक्का कर लिया है. जैसे ही ओलंपिक में लवलीना का पदक पक्का हुआ है वैसे ही उनके घर तक जाने वाली कच्ची सड़क अब पक्की हो गयी है. स्थानीय विधायक बिस्वजीत फूकन ने लवलीना के घर तक की सड़क पर पथर डलवा के सड़क पक्की कर दी है और जल्द ही उसे पूरा ठीक भी कर दिया जाएगा. लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत का पहला मुक्केबाजी पदक सुनिश्चित किया जब उन्होंने 30 जुलाई को पूर्व विश्व चैंपियन चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. स्थानीय विधायक बिस्वजीत फूकन ने पदक जीतने के बाद अपने घर तक एक बेहतर सड़क बनाने की पहल की. जब वह पदक जीतती हैं तो असम सरकार उनके परिवार की आर्थिक मदद करती रही है.More Related News