![ओलंपिक में महिला हॉकी टीम की परफॉर्मेंस से खुश हुए शाहरुख खान, कोच से कहा- गोल्ड लेकर वापस आना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/2679f17a9b5496a9ad712a0e1755d1e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ओलंपिक में महिला हॉकी टीम की परफॉर्मेंस से खुश हुए शाहरुख खान, कोच से कहा- गोल्ड लेकर वापस आना
ABP News
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने एक कोच सोर्ड मारेजन के ट्वीट कर फनी जवाब दिया है. इसमें वह खुद को पूर्व कोच बता रहे हैं.
टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज सुबह भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया. इस शानदार का जीत श्रेय ट्विटर पर लोग टीम इंडिया के कोच सोर्ड मारजेन को दे रहे हैं और साथ फिल्म 'चक दे इंडिया' के कबीर खान से उनकी तुलना कर रहे हैं. कबीर खान का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था. अब शाहरुख खान एक ट्वीट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. उन्होंने महिला टीम कोच के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,"हां हां कोई बात नहीं. बस आते वक्त कुछ गोल्ड लेकर आएं... अपने परिवार के एक अरब सदस्यों के लिए. इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को हैः पूर्व कोच कबीर खान."More Related News