ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की जीत पर फैंस की आंखें हुईं नम, देशभर में जश्न का माहौल
ABP News
भारत के लिए यह खुशी का बहुत बड़ा दिन है. हॉकी के लिए भारतीयों के मन में एक खास लगाव है. पूरे देश में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत का 41 साल का इंतजार भी खत्म हो गया है. भारत के लिए ये बहुत गर्व की बात है. पूरे देश में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है. ढोल ढांगरे के साथ लोग खुशी से झूम रहे हैं. खुशी में भारतीय फैंस की आंखें नम हो गईं. पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी मंदीप सिंह के घर खुशियां मनाई गईं. मंदीप की मां ने कहा, "खिलाड़ियों की मेहनत आज सफल हुई. आज हम बहुत खुशियां मनाएंगे." वहीं अमृतसर में हॉकी खिलाड़ी गुरजंत सिंह के घर पर भी खुशियां मनाई गईं. गुरजंत सिंह की मां ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि खिलाड़ियों ने आज का मैच जीत लिया. इन्होंने पंजाब और भारत का नाम रोशन कर दिया."More Related News