
ओलंपिक में पाकिस्तान के वे खिलाड़ी जो हारकर भी छाए
BBC
1988 के बाद से पाकिस्तान ने किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं जीता था. टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तान का 22 सदस्यीय दल गया था, जिसमें दस एथलीट थे और 12 अधिकारी थे.
जापान के टोक्यो में चल रहे ओलंपिक 2020 में पाकिस्तान का कोई भी एथलीट पदक नहीं जीत सका है. पाकिस्तान लगभग तीन दशकों से ओलंपिक में पदक जीतने का इंतज़ार कर रहा है और अब पाकिस्तानी एथलीटों की चुनौती समाप्त होने के बाद ये इंतज़ार और भी लंबा हो गया है. पाकिस्तान ने आख़िरी बार 1992 में बार्सीलोना ओलंपिक में हॉकी में कांस्य पदक जीता था. तब पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर रही थी. 1988 के बाद से पाकिस्तान ने किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं जीता था. पाकिस्तान के लिए आख़िरी व्यक्तिगत मुक्केबाज़ हुसैन शाह पदक लाए थे. टोक्यो ओलंपिक में पाकिस्तान का 22 सदस्यीय दल गया था, जिसमें दस एथलीट थे और 12 अधिकारी थे.More Related News