
ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा आज करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, पुरुष हॉकी टीम भी मीडिया से होगी रुबरु
ABP News
ओलंपिक मेडल विजेताओं का सरकार द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया गया. राजधानी के एक पांच सितारा होटल में आयोजित समारोह में सभी की निगाहें एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर टिकी थी.
नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा, जिन्होंने शनिवार को ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया, आज एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ये प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की है. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. ये पीसी सुबह 10 बजे होटल ताज पैलेस में होगी. वहीं पुरुष हॉकी टीम भी आज मीडिया से रुबरु होगी. टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम आज सुबह 11 बजे होटल अशोका में मीडिया से बात करेंगी. नीरज चोपड़ा की अब अगले साल होने वाले एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैंपियनशिप पर नजरें गड़ाए हुए हैं. उनका कहना है कि फिलहाल उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ खेल पर है, इसके बीच में बायोपिक या किसी अन्य चीज का कोई स्थान नहीं.More Related News