
ओलंपिक में गोल्ड के बाद नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में उछाल, एड गुरू पीयूष पांडेय बोले- नीरज जैसे ब्रांड्स से न हो स्पॉन्सरशिप की तुलना
ABP News
ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट हरीश बिजूर का मानते है कि नीरज कोई नया चेहरा नहीं है क्योंकि उनके पास पहले से ही तीन से चार विज्ञापन हैं. लेकिन वह भारतीय ब्रांडों के लिए एक अच्छा रिप्ल्समेंट होंगे.
ओलंपिक में 87.58 मीटर जेवलिन थ्रो में 7 अगस्त को गोल्ड मेडल पाकर 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया. विज्ञापन, मार्केटिंग और ब्रांडिंग एक्सपर्ट्स के अनुसार, उनकी ब्रांड वैल्यू और एंडोर्समेंट रेवेन्यू में करीब तीन गुना से अधिक की उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रांड स्ट्रेटजिस्ट हरीश बीजूर मानते है कि नीरज कोई नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि उनके पास पहले से ही तीन से चार विज्ञापन हैं. लेकिन वह भारतीय ब्रांडों के लिए एक अच्छा रिप्ल्समेंट होंगे. नीरज के ब्रांड वैल्यू में 3 गुणा होगा उछालMore Related News