![ओलंपिक गोल्ड विजेता Niraj Chopra धोनी की तरह हैं बाइकर, पल्सर से लेकर हार्ले तक के हैं शौकीन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/09/893573-neeraj-chopra-bikes625x30008august21.jpg)
ओलंपिक गोल्ड विजेता Niraj Chopra धोनी की तरह हैं बाइकर, पल्सर से लेकर हार्ले तक के हैं शौकीन
Zee News
स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा सबसे छोटे भारतीय बन गए हैं. जिन्होंने 23 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीता है.120 वर्षों में ऐसा करने वाले ट्रैक-एंड-फील्ड में पहले खिलाड़ी बने.
नई दिल्ली: स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा सबसे छोटे भारतीय बन गए हैं जिन्होंने 23 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीता है.नीरज 13 साल बाद पहले भारतीय ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बने, और लगभग 120 वर्षों में ऐसा करने वाले ट्रैक-एंड-फील्ड में पहले खिलाड़ी बने हैं. ऐसा करके न सिर्फ अपना नाम बल्कि ओलंपिक के दुनिया में पुरे देश का नाम किया है. जिसका यह परिणाम है की सोशल मीडिया से लेकर सरकार तक उनकी सराहना कर रही है और उनके लिए जबरदस्त इनाम की घोषणा भी की जा रही है. वहीं यह बहुत कम लोग जानते हैं कि वे एक मोटरसाइकिल के भी बहुत शौकीन हैं. ये भी पढ़ें:-More Related News