ओलंपिक आयोजन की राह में भारत ने बढ़ाया कदम, साल 2023 में करेगा इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की मेजबानी
ABP News
International Olympic Committee: मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में साल 2023 की बैठक होगी. भारत ने इसी के साथ ओलंपिक आयोजन की राह पर पहला कदम बढ़ा दिया है.भारत में चार दशकों बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का सत्र हो रहा है.
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की अगली बैठक मुंबई के 'जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर' में होगी. 2023 में होने वाली इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में भारत को वैध 76 मतों में से 75 वोट मिले. भारी बहुमत से मेजबानी का अधिकार जीतने के बाद आईओसी की मेंबर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए नीता अंबानी ने आईओसी की आगामी बैठक भारत में करने की दमदार पैरवी की. उन्होंने आईओसी सदस्यों को बताया, 'भविष्य में युवा ओलंपिक और ओलंपिक खेलों को भारत लाना हमारा सपना है. हम चाहते हैं कि दुनिया के सबसे युवा देश, भारत के नौजवान ओलंपिक की भव्यता और विशालता को महसूस करें. हम इस साझेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं'.