ओमेगा सेकी ने अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए CABT लॉजिस्टिक्स के साथ साझेदारी की
NDTV India
ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने क्रिएटिविटी एट बेस्ट टेक्नोलॉजीज (सीएबीटी) के साथ अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए 500 ईवी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
ओमेगा सेकी मोबिलिटी और क्रिएटिविटी एट बेस्ट टेक्नोलॉजी (CABT) ने 500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को लीज़ पर देने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. 2025 के अंत तक 1,500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को लीज़ पर देकर दोनों कंपनियां इस साझेदारी का विस्तार करेंगी. भारत में, ई-कॉमर्स उद्योग में अंतिम मील लॉजिस्टिक क्षेत्र 2025 तक नौ गुना बढ़कर 5.23 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है. छोटे भार के लिए, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कमर्शियल वाहन तेजी से अंतिम मील डिलेवरी के लिए पसंदीदा विकल्प बनते जा रहे हैं. विचाराधीन इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स OSM Rage+ होंगे.
More Related News