ओमिक्रॉन के डर से यात्रा पर रोक लगाने वाले18 देशों पर फूटा दक्षिण अफ्रीका का गुस्सा
NDTV India
पहली बार दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नये स्वरूप बी.1.1.529 को शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (WHO) द्वारा चिंता के स्वरूप के रूप में नामित किया गया जिसने इसे “ओमिक्रॉन” नाम दिया.
दक्षिण अफ्रीका मे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर के कई देश अब विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर के खासा सतर्क हो गए हैं. जिसके बाद उन्होने अफ्रीका के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के शीर्ष स्वास्थ्य महासंघ ने रविवार को उन 18 देशों की खिंचाई की, जिन्होंने कोरोना वायरस के नये अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन की आशंका पर देश पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. उसने कहा कि दुनिया को अगर महत्वपूर्ण चिकित्सा डेटा साझा करने में पारदर्शिता चाहिए तो उसे इस तरह की "बिना सोचे समझे की गई प्रतिक्रिया" से बचना चाहिए. पहली बार दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नये स्वरूप बी.1.1.529 को शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (WHO) द्वारा "चिंता के स्वरूप" के रूप में नामित किया गया जिसने इसे “ओमिक्रॉन” नाम दिया.