
ओमिक्रॉन: कई देशों में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट, भारत में अब तक कोई केस नहीं लेकिन आगे क्या
BBC
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन कितना ख़तरनाक है, आरटी-पीसीआर टेस्ट में ये दिखेगा या नहीं और भारत की क्या है तैयारी, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण का कोई केस सामने नही आया है.
लेकिन 'चिंता का विषय' बताए जा रहे इस वेरिएंट ने अब तक दुनिया के कई देशों में दस्तक दे दी है. 14 से ज़्यादा देशों ने इसकी मौजूदगी की पुष्टि की है.
इनमें यूरोपीय देशों ब्रिटेन, जर्मनी, पुर्तगाल, बेल्जियम, नीदरलैंड से लेकर कनाडा, हॉन्गकॉन्ग, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
संक्रमण के ख़तरे को लेकर ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीकी देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है. और मास्क लगाने को अनिवार्य बनाए जाने से लेकर तमाम अन्य तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
इसी बीच, जापान ने एलान किया है कि मंगलवार से वो नए विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं बंद करने जा रहा है.