'ओमिक्रॉन एक महीने में दुनियाभर में फैल जाएगा', बोले यूरोपीय संघ के अध्यक्ष
AajTak
दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले म्यूटेंट होकर एक बड़ी लहर ला सकते हैं. अमेरिका कोराना लहर का दोहरा खतरा मंडरा रहा है. पहले से ही डेल्टा मामलों से जूझ रहे अस्पताल के कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए जा सकते हैं.
दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले म्यूटेंट होकर एक बड़ी लहर ला सकते हैं. अमेरिका कोराना लहर का दोहरा खतरा मंडरा रहा है. पहले से ही डेल्टा मामलों से जूझ रहे अस्पताल के कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए जा सकते हैं. व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. इससे वायरस पुष्परिणामों से सुरक्षा मिलती है. ओमिक्रॉन जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है. बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरा है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.