![ओमिक्रॉनः कोरोना वेरिएंट को लेकर भारत सरकार ने जारी की सलाह](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3999/production/_121954741_mediaitem121936158.jpg)
ओमिक्रॉनः कोरोना वेरिएंट को लेकर भारत सरकार ने जारी की सलाह
BBC
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को उन प्रश्नों के जवाब दिए जो आमतौर पर ओमिक्रॉन को लेकर पूछे जा रहे हैं.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच भारत सरकार ने लोगों के लिए सलाह जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को उन प्रश्नों के जवाब दिए जो आमतौर पर ओमिक्रॉन को लेकर पूछे जा रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा है कि भारत में टीकाकरण के आंकड़ों और डेल्टा वेरिएंट के दौरान लोगों में पैदा हुई इम्यूनिटी को देखते हुए ये माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन के गंभीर होने की आशंका कम है.
ओमिक्रॉन की वजह से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या तीसरी लहर आने वाली है. इसे लेकर भारत सरकार ने कहा है कि ओमिक्रॉन भारत समेत अन्य देशों मे फैल सकता है.
मंत्रालय ने कहा है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये वेरिएंट किस पैमाने पर फैलेगा और इसकी गंभीरता क्या होगी.
उसने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि इस बीमारी की गंभीरता कम रहेगी. मंत्रालय ने कहा है कि हालांकि अभी वैज्ञानिक सबूत जुटाए जा रहे हैं और नए सबूत सामने आ रहे हैं.