
ओपनिंग को लेकर मचा है टीम इंडिया में बवाल, अब BCCI चीफ Sourav Ganguly ने दिया बड़ा बयान
Zee News
टीम इंडिया में इस वक्त इंग्लैंड सीरीज से पहले चोटिल शुभमन गिल की जगह को भरने के लिए बवाल मचा हुआ है. अब इस बात पर बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी अपनी बात कही है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने चोटिल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को इंग्लैंड नहीं भेजने के फैसले पर उठे विवाद पर गुरुवार को कहा कि यह चयनसमिति से जुड़ा विषय है. भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंग्रे के जरिये 28 जून को गिल की जगह दो सलामी बल्लेबाजों को भेजने के लिए कहा था. उन्होंने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल के नाम भी सुझाए थे. लेकिन चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दो दिन पहले तक कोई औपचारिक उत्तर नहीं भेजा था क्योंकि चार सलामी बल्लेबाज पहले से ही टीम में हैं. गांगुली (Sourav Ganguly) जब गुरुवार को अपने 49वें जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे तो उनसे इस विवादास्पद मामले के बारे में भी पूछा गया. उन्होंने कहा, ‘यह चयनकर्ताओं का फैसला है.’More Related News