ओडिशा: सरकारी अस्पताल में 18 दिनों के भीतर 13 बच्चों की मौत, जांच के आदेश
The Wire
ओडिशा के क्योंझर ज़िला मुख्यालय अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन किया और आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने ज़िला प्रशासन को मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
भुवनेश्वर: ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एनके दास ने रविवार को क्योंझर प्रशासन से जिले के सरकारी अस्पताल के बाल रोग वार्ड में कथित लापरवाही के कारण 18 दिनों के भीतर 13 बच्चों की मौत पर रिपोर्ट मांगी.
क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन किया, जिसके बाद मंत्री की यह प्रतिक्रिया सामने आई है.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई.
मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमें बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाना चाहिए. मैंने क्योंझर जिले के अधिकारियों से घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने को कहा है.’