ओडिशा में 50 हजार करोड़ की लागत से स्टील प्लांट लगाएगा आर्सेलर मित्तल ग्रुप
NDTV India
MOU के तहत केंद्रपाड़ा जिले में आर्सेलर मित्तल 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 12 मिलियन टन की क्षमता वाला स्टील प्लांट स्थापित करेगा. लोकसेवा भवन के न्यू कन्वेशन सेंटर पर MOU पर दस्तखत के दौरान ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और मित्तल ग्रुप के लक्ष्मीनिवास मित्तल मौजूद थे.
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार और आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील के बीच गुरुवार को एक MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग) पर दस्तखत हुए हैं. इसके तहत केंद्रपाड़ा जिले में आर्सेलो मित्तल 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 12 मिलियन टन की क्षमता वाला स्टील प्लांट स्थापित करेगा. लोकसेवा भवन के न्यू कन्वेशन सेंटर पर MOU पर दस्तखत के दौरान ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और मित्तल ग्रुप के लक्ष्मीनिवास मित्तल मौजूद थे.More Related News