
ओडिशा में 20 कुत्तों को जहर देने वाला गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी है पुलिस
ABP News
ओडिशा में 20 कुत्तों को जहर देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कटक: ओडिशा के कटक जिले में कथित तौर पर मिठाई के साथ जहर खिलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में कम से कम 20 कुत्तों की मौत हो गई थी. गिरफ्तार व्यक्ति मिठाई का कारोबार करता है जिसकी उम्र करीब 24 साल बताई जा रही है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति रात में कुत्तों के चिल्लाने और उसकी दुकान के सामने कुत्तों के जमघट लगाने से परेशान हो गया था. जिसके बाद उसने पिछले पांच दिन में उन कुत्तों को विषैला पदार्थ खिला कर मौत की नींद सुला दी.
ऐसे ही मिली घटना की जानकारी
More Related News