ओडिशा में चौंकाने वाली घटना, डेड चिकन खिलाने से नाराज शख्स ने दो लोगों की कर दी हत्या
AajTak
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में डेड चिकन खिलाने से नाराज शख्स ने दो लोगों की हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस थाने में आकर सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उसने बताया कि शवों को कहां फेंका था. आरोपी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं.
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में शख्स ने मामूली बात पर दो लोगों की हत्या कर दी. आरोपी का कहना है कि इन दोनों लोगों ने ने उसे डेड चिकन खिला दिया था, जिसके बाद उनके बीच तीखी बहस भी हुई थी.
सुंदरगढ़ के अमरुदी गांव में जुरा मुंडा (35) ने 16 दिसंबर को गांव के ही दो लोगों की हत्या कर दी. इनकी पहचान चरण बुरवेली (24) और जंका सुंधी (45) के रूप में हुई है. कथित तौर पर विवाद तब शुरू हुआ है जब आरोपी ने डेड चिकन खा लिया.
इस घटना के आरोपी जुरा मुंडा ने के बोलांग में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने मृतकों पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और उनके शवों को पास के ही नाले में फेंक दिया. उसने सबूत मिटाने के लिए अपराध में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी फेंक दिया.
जब मृतक समय से घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन शवों का तब तक पता नहीं चला, जबतक उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी. पुलिस ने नाले से शवों को जब्त कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जुरा मुंडा अब हिरासत में है, अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी ने आज थाने आकर हमें घटना की जानकारी दी. हमने नाले से शवों को जब्त कर लिया और इस संबंध में जांच शुरू की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.