ओडिशा में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे 22 लाख लोग
ABP News
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 22 लाख लोग कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं और इसलिए राज्य को संबंधित टीकों की कम से कम 25 लाख खुराक की जरूरत है.
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने बुधवार को केंद्र को सूचित किया कि राज्य में करीब 22 लाख लोग कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं और इसलिए राज्य को संबंधित टीकों की कम से कम 25 लाख खुराक की जरूरत है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एन के दास ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ हुई डिजिटल बैठक में यह जानकारी दी. दास ने कहा कि राज्य टीकों की भारी कमी का सामना कर रहा है और लोग अपनी दूसरी महत्वपूर्ण खुराक का इंतजार कर रहे हैं. ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,982 नए मामले सामने आए तथा 17 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.More Related News