
ओडिशा: मलकानगिरी जिले की सिलेरू नदी में दो नाव पलटने से एक की मौत, 7 अन्य लापता
ABP News
ओडिशा के मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा क्षेत्र में आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलेरू नदी में दो नाव पलट गया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि सात अन्य प्रवासी श्रमिक लापता है. लापता लोगों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
ओडिशा के मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा क्षेत्र में आंध्र-ओडिशा सीमा पर सिलेरू नदी में सोमवार देर शाम दो नावों के पलट जाने से एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि सात अन्य प्रवासी श्रमिक लापता हैं. चित्रकोंडा तहसीलदार टी पद्मनाभ डोरा ने कहा कि यह घटना तब हुई जब दो नावों में 30 प्रवासी मजदूर रात में ओडिशा के मलकानगिरी जिले के कंधागुडा और गुंथगुडा गांवों में अपने घरों को लौट रहे थे. वे सभी रैपिड एंटीजन टेस्ट से बचना चाह रहे हैं. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य में घुसना से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य है. तहसीलदार ने बताया कि1 9 लोग तेलंगाना में अपना काम खत्म करने के बाद एक नाव में सुरक्षित वापस लौट आए, जबकि 11 लोग दो अन्य नावों से वापस लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई. अचानक एक नाव पानी के नीचे एक पोल से टकराकर पलट गई. इसके बाद घबराए हुए लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए दूसरी नाव पर कूद गए. लेकिन वह नाव भी झुक गई और नदी में डूब गई.More Related News