ओडिशा: मनरेगा के 32 लाख श्रमिकों को मिलेगा 532 करोड़ रुपये का कोविड सहायता पैकेज, सीएम पटनायक ने की घोषणा
ABP News
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राज्य में मनरेगा के 32 लाख श्रमिकों के लिए 532 करोड़ रुपये के कोविड सहायता पैकेज की घोषणा की. इन मजदूरों ने अप्रैल से जून के बीच मनरेगा के तहत काम किया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के 32 लाख श्रमिकों के लिए 532 करोड़ रुपये के कोविड सहायता पैकेज की घोषणा की. इन मजदूरों ने अप्रैल से जून के बीच मनरेगा के तहत काम किया है. सीएम की इस बैठक में विधायक सहित कई लोग शामिल हुए थे. मनरेगा के मजदूरों को दी गई ये कोविड मदद ओडिशा सरकार के गरीबों के लिए 1,690 करोड़ रुपये के विशेष कोविड-19 पैकेज का हिस्सा है. मनरेगा के तहत हर मजदूर को उसकी मजदूरी के साथ 50 रुपये प्रतिदिन की अतिरिक्त राशि का ऐलान हुआ था, जिसके तहत कुल 4500 रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया गया.More Related News