
ओडिशा पुलिस की गिरफ्त में आया 18 महिलाओं से शादी करने वाला शख्स, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं से शादी कर ठगता था पैसे
ABP News
मैट्रिमोनियल वेबसाइट (Matrimonial Website) के जरिए बिभु प्रकाश स्वैन ( Bibhu Prakash Swain) खासकर तलाकशुदा या विधवा महिलाओं को अपना शिकार बनाता था और फिर पैसे ठगकर फरार हो जाता था.
ओडिशा पुलिस ने भुवनेश्वर से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पहचान छुपाकर 18 महिलाओं से शादियां की है. गिरफ्तार शख्स का नाम बिभु प्रकाश स्वैन (Bibhu Prakash Swain) है. इस पर आरोप है कि इसने कई राज्यों की करीब 18 महिलाओं से कथित तौर पर शादी की और फिर पैसे ऐंठकर दूसरी महिलाओं को टारगेट करता था. ये पहचान बदलकर महिलाओं को धोखा देता था. मैट्रिमोनियल वेबसाइट (Matrimonial Website) के जरिए वो खासकर तलाकशुदा या सिंगल विधवा महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. वो वेबसाइट पर अपनी उम्र कम बताता था और पूरे देश में प्रोफेसर, वकीलों, डॉक्टरों और सैन्य अधिकारी तक को शादी के बंधन में बंधने के लिए राजी किया.
18 महिलाओं से शादी करने वाला शख्स गिरफ्तार