ओडिशा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव वी. कार्तिकेयन को मिला एफआईएच का प्रतिष्ठित अवार्ड, कुंबले ने भी सराहा
NDTV India
फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी (एफआईएच) का यह फैसला एक अच्छा फैसला है, जो बाकी खेल संस्थानों के लिए भी एक अच्छा उदाहरण है कि अगर कोई खेल से बाहर प्रशासनिक अधिकारी अगर खेल के लिए बढ़िया काम करता है, तो उससे सम्मानित किया ही जाना चाहिए.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव और आईएस अधिकारी वी.कार्तिकेयन के प्रयासों को इंटरनेशन हॉकी फेडरेशन (FIH) ने जमकर सराहना करते हुए उनके खेल में योगदान को मान्यता दी है. उन्हें एफआईएच की 47वीं कांग्रेस के दौरान कार्तिकेयन को प्रेसीडेंट अवार्ड से सम्मानित किया. अब यह तो जानते ही हैं कि हालिया सालों में ओडिशा राज्य ने हॉकी के लिए न केवल बहुत ज्यादा किया है, बल्कि विश्व कप सहित कई वैश्विक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया है. और इसमें वी. कार्तिकेयन का भी खासा योगदान रहा है.More Related News