![ओडिशा के नेशनल पार्क में 10 दिनों से भयंकर आग, CM नवीन पटनायक ने की हालात की समीक्षा](https://c.ndtvimg.com/qes9h5m4_odisha-floods-meeting-naveen-patnaik-twitter_625x300_24_July_18.jpg)
ओडिशा के नेशनल पार्क में 10 दिनों से भयंकर आग, CM नवीन पटनायक ने की हालात की समीक्षा
NDTV India
मयूरभंज जिले में 2,750 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बसे राष्ट्रीय उद्यान में लगी यह आग रसगोविंदपुर और मोरादा क्षेत्र में पहले ही फैल चुकी है. फलस्वरूप, बाघों समेत वन्यजीवों की जान संकट में आ गयी है और बड़ी संख्या में औषधीय वृक्ष और अन्य पेड़-पौधे जल चुके हैं.
ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले के सिमिलीपाल नेशनल पार्क में लगी भयंकर आग और उससे हो रहे नुकसान की समीक्षा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने की है. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक पटनायक ने राज्य के बड़े अधिकारियों से आग पर तुंरत काबू पाने के लिए ठोस और जरूरी कदम उठाने को कहा है. इससे पहले बुधवार को राज्य सरकार ने राष्ट्रीय उद्यान में लगी आग पर काबू पाने और स्थिति की पड़ताल करने के लिए बुधवार को एक उच्च स्तरीय दल भेजा था.More Related News