
ओडिशा की नियमगिरि पहाड़ियों में डोंगरिया कोंध जनजाति में कोरोना का पहला मामला, सर्वे में जुटा प्रशासन
ABP News
ओडिशा में रायगड़ा जिले के नियमगिरि पहाड़ियों में बसे डोंगरिया कोंध जनजाति में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. डोंगरिया कोंध में पहली लहर के दौरान संक्रमण का कोई मामला नहीं आया था. अब प्रशासन सर्वे और जागरुकता अभियान चला रहा है.
भुवनेश्वरः देश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में भी आ रहे हैं. ओडिशा में रायगड़ा जिले के नियमगिरि पहाड़ियों में बसे डोंगरिया कोंध जनजाति में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. भारत में विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों में से एक डोंगरिया कोंध पहली लहर के दौरान अछूते रहे थे. पोषण की कमी और एकांत जीवन शैली के कारण उनकी कमजोर इम्युनिटी को देखते हुए राज्य के अधिकारी उन पर कोविड -19 लहर के इफेक्ट को लेकर चिंतित हैं. जिला प्रशासन ने विशेष रूप से कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांवों में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण शुरू किया था. जिला कलेक्टर सरोज कुमार मिश्रा के अनुसार, “हमारे फील्ड स्टाफ द्वारा किए जा रहे वीकेंड के डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान हल्के लक्षण सामने आए थे और गुरुवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई." अधिकारियों ने कहा कि चारों व्यक्ति स्टेबल हैं और आइसोलेशन में हैं.More Related News