
ओडिशा: इन पांच शहरों में 18 से 44 साल तक के लोगों को पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, जानिए वजह
ABP News
ओडिशा में 18-44 साल उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन पहले भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, संबलपुर और बेरहामपुर के पांच शहरी केंद्रों में शुरू होगा. इन जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पीके महापात्र ने बताया कि राज्य में वैक्सीन की कम आपूर्ति की वजह से प्राथमिकता तय की जा रही है.
ओडिशा में 18-44 साल के लिए वैक्सीनेशन पहले भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, संबलपुर और बेरहामपुर के पांच शहरी केंद्रों में शुरू होगा, जहां कोविड पॉजिटिविटी रेट सभी अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पीके महापात्र ने जिला कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि टीकों की कम आपूर्ति के कारण प्राथमिकता तय की जा रही है. इससे पहले कोविशिल्ड की एक लाख खुराक शनिवार को राज्य को मिली थी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी केवल भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 18 से 44 उम्र वाले लोगों को वैक्सीन दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलने के बाद अन्य जिलों में भी वैक्सीन देने की मुहिम शुरू की जाएगी. अभी कटक, भुवनेश्वर और संबलपुर में पॉजिटिविटी रेट लगभग 25 प्रतिशत है. वहीं, सुंदरगढ़ के राउरकेला में 50 प्रतिशत से अधिक है और बरहामपुर में 15 प्रतिशत से अधिक है. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 1 मई से लेकर अबतक 42,660 लोगों को वैक्सीन के शॉट्स मिले हैं.More Related News