ओडिशाः बालासोर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 25 से ज्यादा महिला मजदूर बीमार
AajTak
ओडिशा के बालासोर में बीजेडी के पूर्व सांसद रबिंद्र कुमार जेना के बेटे की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई. इस घटना में 25 से ज्यादा महिला कर्मचारी बीमार पड़ गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ओडिशा के बालासोर में एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई. जिससे 25 से ज्यादा महिला कर्मचारी बीमार पड़ गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह फैक्ट्री बीजू जनता दल के पूर्व सांसद रबिंद्र कुमार जेना के बेटे प्रतीक जेना की बताई जा रही है.
बीजेडी नेता के बेटे की बालासोर में जिस फैक्ट्री में अमोनिया लीक हुई, वो बहनागा ब्लॉक के गडभंगा गांव में स्थित है. यह घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है. जैसे ही यह गैस लीक हुई, एक-एक करके कई कर्मचारी बीमार पड़ती गईं और कुछ तो बेहोश भी हो गईं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह घटना हाईलैंड एग्रोफूड प्राइवेट लिमिटेड के फिश प्रोसेसिंग प्लांट में हुई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने आजतक को बताया कि हादसे में बीमार हुईं 30 महिलाओं को कुरुदा चक के एक प्राइवेट ज्योति अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया, वहीं 15 महिला कर्मचारियों को बालासोर में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हालांकि मीडिया से बात करते हुए बालासोर के सीडीएमओ ने बताया कि खांतापाड़ा में एक झींगा प्रोसेसिंग प्लांट में गैस रिसाव के कारण 28 लोग प्रभावित हुए थे, इनमें से 15 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब तक 7 यहां आ चुके हैं, इनमें से 3 ठीक हो गए और 4 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. हाइलैंड एग्रोफूड प्राइवेट लिमिटेड के एमडी प्रतीक जेना को हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित एक समारोह में महिला रोजगार पैदा करने के लिए "यंग इंटरप्रेन्योर अवार्ड" से सम्मानित किया गया था.
सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश ने इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्हें मिले यंग इंटरप्रेन्योर अवार्ड पर सवाल भी उठाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इंडिया टुडे से बात करते हुए बालासोर के एसपी सुधांशु मिश्रा ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, कुछ महिलाएं बीमार पड़ गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, कुछ को पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बालासोर में अमोनिया रिसाव की ऐसी दुर्घटना पहली बार नहीं हुई है. साल 2019 में फाल्कन समूह के झींगा प्रोसेसिंग प्लांट में अमोनिया रिसाव के कारण लगभग 90 महिलाएं बीमार हुईं थीं.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.