ओडिशाः दो दिनों में 33 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए, जांच शुरू
The Wire
ओडिशा के बरगढ़ और ढेंकनाल जिले का मामला. ढेंकनाल के कानपुरा में पंचायती राज हाईस्कूल में कोरोना के 20 मामले सामने आए, जिनमें 14 छात्र हैं. इस स्कूल को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बरगढ़ में भी इसी स्कूल के 19 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.राज्य में 26 जुलाई से 10वीं और 12वीं के लिए और 16 अगस्त से कक्षा नौंवी के लिए स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया था.
कोराटपुरः ओडिशा के बरगढ़ और ढेंकनाल जिले के स्कूलों में बीते दो दिनों में 33 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य के जन शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों जिलों के मुख्य जिला मेडिकल अधिकारियों ने छात्रों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है. बता दें कि ओडिशा में 26 जुलाई से 10वीं और 12वीं के लिए और 16 अगस्त से कक्षा नौंवी के लिए स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया था. मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कुल 638 मामलों में से 93 मामले 18 साल से कम उम्र के लोगों की श्रेणी में दर्ज किए गए जबकि सोमवार को कुल 609 मामलों में से 122 मामले इसी श्रेणी के थे.More Related News