![ओडिशाः दाना माझी की बेटी ने पास की हाई स्कूल परीक्षा, 2016 में पत्नी का शव कंधे पर लेकर 10 किमी चले थे पैदल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/147a0acc00f366ac2e4583c5a2fe2d7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ओडिशाः दाना माझी की बेटी ने पास की हाई स्कूल परीक्षा, 2016 में पत्नी का शव कंधे पर लेकर 10 किमी चले थे पैदल
ABP News
साल 2016 में पत्नी के शव के साथ करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर सुर्खियां बटोरने ओडिशा के आदिवासी किसान दाना माझी की बेटी चांदनी ने हाई स्कूल परीक्षा पास की है. चांदनी उस समय रोते हुए पिता के साथ चल रही थी. इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद कई लोगों ने माझी की सहायता की थी. बहरीन के प्रधानमंत्री ने भी 9 लाख रुपये देकर उनकी मदद की थी.
नई दिल्लीः करीब 5 साल पहले अपनी पत्नी के शव के साथ करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर सुर्खियां बटोरने वाले कालाहांडी जिले के आदिवासी किसान दाना माझी की बेटी चांदनी ने इस साल ओडिशा की हाई स्कूल परीक्षा पास कर ली है. परीक्षा के परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित किए गए. अगस्त 2016 में दाना माझी की सबसे बड़ी बेटी चांदनी अपने पिता के साथ चल रही थी जो अपनी पत्नी अमंगदेई का शव अपने कंधों पर रखकर 10 किलोमीटर दूर अपने गांव ले जा रहे थे. पैसे नहीं होने के कारण वो किसी वाहन की व्यवस्था नहीं कर पाए थे. उस समय 12 साल की चांदनी रोते हुए अपने पिता के साथ चल रही थी. इस घटना की तस्वीरें सामने आने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की भारत और दूसरे देशों में काफी आलोचना हुई थी.More Related News