
ओकाया फास्ट F2F ई-स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 83,999
NDTV India
F2B और F2T के बाद फास्ट F2 सीरीज के तहत कंपनी ने नया F2F तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. यह कम शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है.
ईवी स्टार्ट-अप ओकाया ने भारत में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर, Fasst F2F लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹83,999 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. फास्ट F2F, F2B (अंडर-फ्लोर बैटरी) और F2T (सीट के नीचे रिमूवेबल बैटरी) के बाद फास्ट F2 रेंज के तहत तीसरा वैरिएंट है, साथ ही तीनों में सबसे कम शक्तिशाली भी है.
More Related News