
ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च; कीमत ₹ 99,999
NDTV India
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर छह रंग विकल्प मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट में उपलब्ध होगा.
ओकाया ईवी ने भारतीय बाजार में Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत ₹99,999 (एक्स-शोरूम) है. नया इलेक्ट्रिक स्कूटर छह रंग विकल्प मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक सियान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक सिल्वर और मैटेलिक व्हाइट में उपलब्ध होगा. Faast F3 को निर्माता के 550+ आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा.
More Related News