
ऑस्ट्रेलिया में नस्लवाद का शिकार हुए थे उस्मान ख्वाजा, बोले- मुझसे कहा जाता था, मेरा रंग ठीक नहीं है
ABP News
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा, 'जब मैं ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हो रहा था तब मुझसे कई बार कहा गया था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं खेल पाऊंगा. मुझसे कहा जाता था कि मेरी चमड़ी का रंग सही नहीं है.'
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया में बसने के बाद शुरुआती दिनों में नस्लवाद से लेकर उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. बता दें कि ख्वाजा का परिवार पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया में बसा था. ख्वाजा ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, "जब मैं ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हो रहा था तब मुझसे कई बार कहा गया था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं खेल पाऊंगा. मुझसे कहा जाता था कि मेरी चमड़ी का रंग सही नहीं है. मुझसे कहा जाता था कि मैं टीम में चुने जाने के लिए फिट नहीं हूं और वे मुझे नहीं चुनेंगे. उस समय की मानसिकता ही ऐसी थी. हालांकि अब यह बदलने लगी है."More Related News