ऑस्ट्रेलिया में दाख़िल होने के बाद क्यों रद्द हुआ नोवाक जोकोविच का वीज़ा ?
BBC
ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश देने से ही इनकार कर दिया गया है. क्या है विवाद?
ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश देने से ही इनकार कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश का उनका वीज़ा रद्दा कर दिया गया है.
सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को बुधवार को मेलबर्न हवाई अड्डे पर ही रोक दिया गया और उसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि वो ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के नियमों को पूरा नहीं करते हैं.
नोवाक जोकोविच के मेलबर्न पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि उनकी टीम ने वैक्सीन ना लगाने को लेकर चिकित्सकीय छूट देने वाले वीज़ा के लिए अनुरोध नहीं किया था.
ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने कहा कि जोकोविच ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दे पाए और उनका वीज़ा बाद में रद्द कर दिया गया.
हालांकि, टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है कि दो अलग-अलग स्वतंत्र पैनल की समीक्षा के बाद नोवाक जोकोविच को चिकित्सकीय छूट दी गई थी लेकिन समस्या तब शुरू हुई जब जोकोविच बुधवार को दुबई से मेलबर्न पहुंचे.