
ऑस्ट्रेलिया में चूहों का प्लेग, हर तरफ मचाई तबाही
BBC
चूहों के प्लेग ने ऑस्ट्रेलिया में खेती को बर्बाद कर दिया है. इसे अब तक का सबसे बदतर चूहों का प्लेग माना जा रहा है.
चूहों के प्लेग ने ऑस्ट्रेलिया में खेती को बर्बाद कर दिया है. इसे अब तक का सबसे बदतर चूहों का प्लेग माना जा रहा है. ये चूहे बड़े बैगों में रखे अनाज खा गए और बर्बाद कर दिया है. सूखे के बीते कई सालों के बाद मौजूदा हालात चूहों के लिए अनुकूल है. यहां पर्याप्त खाना और नमी है, और शिकारी जानवर कम हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News