
ऑस्ट्रेलिया ने भारत यात्रा पर 15 मई तक के लिए प्रतिबंध लगाया, क्रिकेटर्स पहले ही हो चुके थे रवाना
NDTV India
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत से सीधी उड़ान पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बताया कि यह निलंबन 15 मई तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत से बड़े पैमाने पर विदेशी यात्री अपने देशों की तरफ जा रहे हैं जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेटर भी शामिल हैं.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को भारत से सीधी उड़ान पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बताया कि यह निलंबन 15 मई तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत से बड़े पैमाने पर विदेशी यात्री अपने देशों की तरफ जा रहे हैं जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेटर भी शामिल हैं. बताते चलें कि ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. आस्ट्रेलिया ने पिछले दिनों उड़ानों में 30 प्रतिशत कटौती की थी लेकिन आज प्रतिबंध का ऐलान कर दिया है.More Related News