
ऑस्ट्रेलिया: ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ का संस्थापक बलात्कार व ड्रग देने के 39 मामलों में दोषी
The Wire
‘ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ संगठन के ऑस्ट्रेलिया विंग के संस्थापकों में से एक बालेश धनखड़ पर बलात्कार के 13 मामले, बलात्कार के इरादे से नशीला पदार्थ देने के छह मामले, सहमति के बिना अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड करने के 17 मामले और तीन मामले अभद्र हमले से संबंधित थे.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में सिडनी की एक जिला अदालत की जूरी ने बीते 24 अप्रैल को ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ संगठन के ऑस्ट्रेलिया विंग के संस्थापकों में से एक बालेश धनखड़ को नशीला पदार्थ पिलाने, बलात्कार करने और पांच कोरियाई महिलाओं के साथ बलात्कार और उसकी रिकॉर्डिंग करने का दोषी पाया.
ऑस्ट्रेलियाई प्रेस ने बताया कि उसके अपराधों की क्रूरता से जूरी हिल गई थी.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट में कहा, ‘बालेश धनखड़ सिडनी के हाल के इतिहास के सबसे क्रूर बलात्कारियों में से एक है.’
जैसा कि द वायर ने ब्रिटिश डेली मेल के हवाले से पहले रिपोर्ट किया था कि धनखड़ पर बलात्कार के 13 आरोप लगे थे, छह आरोप बलात्कार के इरादे से नशीला पदार्थ देने से संबंधित थे, 17 सहमति के बिना अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड करने के थे और तीन अभद्र हमले के मामले थे.